महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दारोगा मोहम्मद अशरफ खान को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई फरेंदा थाने पर की गई, जबकि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी दारोगा मूल रूप से गाजीपुर जनपद का निवासी है। उसके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही दारोगा ने तय रकम स्वीकार की, टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को 50 हजार रुपये की घूस लेते समय पकड़ा गया है। फिलहाल वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और रिश्वत से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में आगे विस्तृत जांच होगी, जिसमें घूस की मांग की पृष्ठभूमि और किसी अन्य की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। कार्रवाई पूरी होने के बाद मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोहगीबरवा जंगल में किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या या जंगली जानवर का हमला? जांच में जुटी पुलिस